23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने राज्यवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने तृणमूल के स्थापना दिवस पर भी बधाई दी है. उन्होंने नये साल में तृणमूल के नेतृत्व में ही बंगाल का विकास कार्य जारी रखने का संदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया : मां, माटी, मानुष के नेतृत्व में बंगाल के हालात बेहतर हैं. नये साल में तृणमूल के नेतृत्व में ही बंगाल का विकास रहे जारी.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने तृणमूल के स्थापना दिवस पर भी बधाई दी है. उन्होंने नये साल में तृणमूल के नेतृत्व में ही बंगाल का विकास कार्य जारी रखने का संदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया : मां, माटी, मानुष के नेतृत्व में बंगाल के हालात बेहतर हैं. नये साल में तृणमूल के नेतृत्व में ही बंगाल का विकास रहे जारी.

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लिखा : हमने 2024 को अलविदा कहा. हमारी शक्ति के मुख्य स्रोत, हमारी मां, माटी, मानुष के अटूट समर्थन के लिए आभार. आपका भरोसा और विश्वास ‘उत्पीड़न और शोषण’ की सभी ताकतों के खिलाफ खड़े होने के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है.

सुश्री बनर्जी ने वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में तृणमूल की सफलताओं का भी संकेत देते हुए कहा कि पिछले साल कड़ी प्रतिद्वंद्वता के बावजूद हमने (तृणमूल ने) हर परीक्षा में जीत हासिल की. यह सब आपके प्यार और एकजुटता से संभव हो पाया है. मैं पिछले वर्ष को भी अविस्मरणीय बनाने के लिए बंगाल के लोगों को हाथ जोड़कर धन्यवाद देती हूं.

अभिषेक बनर्जी ने भी दी नववर्ष की शुभकामना

सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी राज्य के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. नये वर्ष की शुरुआत के साथ ही उन्होंने वर्ष 2024 में तृणमूल की सफलताओं को भी याद किया है. उन्होंने कहा : हमने नये साल में कदम रखा है, पूरे राज्य के लोगों को शुभकामनाएं. हम पिछले वर्ष की यात्रा को भूल नहीं सकते हैं. मैं सभी को 2024 में हमारे (तृणमूल) द्वारा साझा की गयी यात्रा पर विचार करने के लिए एक पल लेता हूं. पिछले वर्ष ने हमारी सहनशक्ति की परीक्षा ली, हमें हर चुनौती का डटकर सामना करने और मजबूत होकर उभरने के लिए प्रेरित किया. हम उन लोगों के खिलाफ खड़े होने की हमारी प्रतिबद्धता में अडिग हैं, जो हमें विभाजित और वंचित करना चाहते हैं. पिछला साल जब हमने लोगों की निस्वार्थ सेवा करने के लिए सभी बाधाओं और प्रतिकूलताओं का सामना किया. हमें ‘गणदेवता’ का प्यार व समर्थन मिला. उनकी कृपा के बिना, हम अधूरे होते. इसके लिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें