अपने अकाउंट में रेस्तरां के बिल का पेमेंट करवाने वाले दो अरेस्ट
एक रेस्तरां में ग्राहकों से खाने की रकम को रेस्तरां के अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट करवाने के बजाय अपने अकाउंट में करवा कर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
रेस्तरां के मालिक को लगाया एक लाख का चूना
संवाददाता, कोलकाता.
पार्क सर्कस इलाके में स्थित एक रेस्तरां में ग्राहकों से खाने की रकम को रेस्तरां के अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट करवाने के बजाय अपने अकाउंट में करवा कर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम प्रसेनजीत माइति व शेख गुलाम नबी आजाद बताये गये हैं. प्रसेनजीत रेस्तरां का वेटर, जबकि गुलाम नबी कैशियर बताया गया है. दोनों क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करनेवाले ग्राहकों के रुपये अपने अकाउंट में पेमेंट करवाते थे. पुलिस सूत्र बताते हैं कि दोनों मिल कर रेस्तरां को चूना लगा रहे थे. इनके टार्गेट वे लोग थे, जो ऑनलाइन भुगतान करते थे. भोजन के बाद वेटर प्रसेनजीत ग्राहक के पास बिल लेकर जाता था. जो ग्राहक ऑनलाइन बिल का भुगतान करने की बात कहता, तो प्रसेनजीत कैशियर गुलाम नबी के पास जाता था.
इसके बाद गुलाम नबी रेस्तरां का क्यूआर कोड न देकर प्रसेनजीत के हाथों अपना क्यूआर कोड ग्राहक के पास भेजता था, जिससे ग्राहक द्वारा किये गये पेमेंट की राशि उस रेस्तरां के अकाउंट में न जाकर गुलाम नबी के अकाउंट में जाता था. ग्राहक की जानकारी के बिना ही पैसा कैशियर के खाते में पहुंच जाता था. इसके बाद प्रसेनजीत और गुलाम नबी रुपये आपस में बांट लेते थे. रेस्तरां के मालिक को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि वे कैशियर के बैंक खाते से धोखाधड़ी की राशि को बरामद करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है