डायरिया से दो लोगों की हुई मौत, कई अस्पताल में भर्ती
बालागढ़ ब्लॉक की बकुलिया पंचायत के धोबापाड़ा गांव में डायरिया का प्रकोप फैला है.
प्रतिनिधि, हुगली बालागढ़ ब्लॉक की बकुलिया पंचायत के धोबापाड़ा गांव में डायरिया का प्रकोप फैला है. दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि नल का पानी पीने के कारण डायरिया फैला है. प्रशासन ने गांव के सभी नलों को बंद कर दिया है. टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है. इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है. ओआरएस बांटा जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं. पीड़ितों को कालना सब-डिविजनल अस्पताल और जीराट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान माताल किस्कू (55) व गूनी किस्कू (65) के रूप में हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, फिहलाल 11 लोग कालना सब-डिविजनल और दो लोग जिराट अस्पताल में भर्ती हैं. गांव में अधिकांश लोग आदिवासी समुदाय के हैं. यहां लोग तालाब के पानी का भी उपयोग करते हैं. पंचायत ने एहतियात के तौर पर तालाब के पानी के उपयोग पर भी रोक लगा दी है. तालाब के किनारे चेतावनी लिखा पोस्टर भी लगा दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है