युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला गिरफ्तार

बताया जाता है कि गृहिणी घर की तीसरी मंजिल पर 18 वर्षीय युवती के बगल वाले कमरे में रहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:54 AM

कोलकता. पड़ोस की एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम तरन्नुम आरा है. यह घटना गत 30 नवंबर को कोलकाता के जोड़ासांको इलाके में हुई थी. उस इलाके के मित्रा लेन पर पांच मंजिला मकान में कई परिवार रहते हैं. बताया जाता है कि गृहिणी घर की तीसरी मंजिल पर 18 वर्षीय युवती के बगल वाले कमरे में रहती है. पानी लाने से लेकर बाथरूम के इस्तेमाल तक, कई मुद्दों पर अलग-अलग परिवारों के सदस्यों के बीच रोजाना झगड़े होते थे. एक दिन झगड़े के दौरान आरोपी महिला ने युवती से आपत्तिजनक बातें कह दी. बाद में युवती ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद युवती के माता-पिता ने तरन्नुम के खिलाफ उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version