बैग से 48 हजार उड़ाने के आरोप में महिला गिरफ्तार

दननगर थाने की पुलिस ने एक महिला चोर को बैरकपुर कमिश्नरेट क्षेत्र के रहड़ा थाना इलाके से गिरफ्तार कर चंदननगर ले आयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:01 AM

हुगली. चंदननगर थाने की पुलिस ने एक महिला चोर को बैरकपुर कमिश्नरेट क्षेत्र के रहड़ा थाना इलाके से गिरफ्तार कर चंदननगर ले आयी. थाना प्रभारी शुभेंदु बनर्जी की निगरानी में आरोपी महिला को चंदननगर कोर्ट में पेश कर आइडेंटिटी परेड करायी जायेगी. उसका नाम रबिया बीबी (46) है. वह रहड़ा के ईश्वरीपुर माठपाड़ा की विशिष्टाद्वैत है. हावड़ा, उलबेड़िया, श्यामपुर और देगंगा थाना में भी उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक, विगत छह फरवरी को चंदननगर स्टेशन के निकट राष्ट्रीयकृत बैंक से 48 हजार रुपए निकालने के बाद 65 वर्षीय एक वृद्धा एटीएम में पासबुक अपडेट करने के लिए लाइन में लग गयी. उसके पीछे एक महिला खड़ी थी. अचानक उसने देखा कि उसका बैग कटा हुआ है और रुपये गायब हैं. इसके बाद वृद्धा ने चंदननगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी महिला की शिनाख्त की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version