आरोपी महिला और उसके पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हुगली. कोन्नगर के मनसातला क्षेत्र में शांतिरंजन कर्मकार के घर में किराये पर रहने वाले विप्लव दत्त का गुप्तांग एक महिला ने ब्लेड से जख्मी कर दिया. मामले में आरोपी महिला व उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल व्यक्ति को श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल भर्ती कराया गया है.
विप्लव दत्त चुंचुड़ा के रविंद्र नगर का मूल निवासी है. विगत दो वर्षों से कोन्नगर में रह रहा था. वह एसी, टीवी व किचन चिमनी रिपेयरिंग का काम करता है. काम के सिलसिले में उसकी पहचान उत्तरपाड़ा निवासी एक महिला से हुई थी. सोमवार दोपहर को आरोपी ने महिला को कोन्नगर स्थित अपने घर में बुलाया. महिला ने आरोप लगाया कि उसे रिसेप्शनिस्ट की नौकरी का लालच दिया गया था. महिला अपने पति के साथ वहां पहुंची. पति बाहर सड़क पर इंतजार कर रहा था, जबकि वह उसके घर में इंटरव्यू के लिए गयी थी. कुछ देर बाद स्थानीय निवासियों ने चीख-पुकार सुनी और महिला को भागते हुए देखा. लोग मौके पर पहुंचे तो विप्लव को खून से लथपथ पाया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अस्पताल पहुंचाया. महिला का आरोप है कि कमरे में घुसते ही विप्लव ने दरवाजा बंद कर दिया. फिर उससे दुष्कर्म की कोशिश की. बचाव में महिला ने ब्लेड से आरोपी के गुप्तांग पर हमला कर दिया और दरवाजा खोलकर भाग निकली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है