कुत्तों को खाना खिलाने गयी महिला को पीटा

सॉल्टलेक के ईसी ब्लॉक में शनिवार रात आवारा कुत्तों को खाना खिलाने गयी एक महिला की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:49 AM
an image

बीच-बचाव करने गये कुछ स्थानीय युवकों को भी नहीं बख्शा

सॉल्टलेक के ईसी ब्लॉक में सेंट्रल गवर्नमेंट हाउसिंग की घटना

संवाददाता, कोलकाता.

सॉल्टलेक के ईसी ब्लॉक में शनिवार रात आवारा कुत्तों को खाना खिलाने गयी एक महिला की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने गये स्थानीय युवकों को भी नहीं बख्शा. आरोप सेंट्रल गवर्नमेंट हाउसिंग के कुछ लोगों पर लगा है. पीड़िता का नाम बेनू आठा है.

जानकारी के अनुसार, पशु प्रेमी बेनू सॉल्टलेक क्षेत्र में रोजाना 200 से अधिक आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं. शनिवार रात जब वह कुत्तों को खिलाने निकली, तो आवासन के कुछ लोगों ने विरोध किया. इस पर विवाद हो गया. आरोप है कि हाउसिंग के लोगों ने बेनू की पिटाई कर दी. उनका मोबाइल भी छीन कर तोड़ दिया. स्कूटी भी क्षतिग्रस्त कर दी. कुत्तों को भी मारा-पीटा. वहीं, जानकारी होने पर स्थानीय कुछ युवक महिला को बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी पीटा गया. पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिनों पहले उनके बेटे पर भी हेलमेट से हमला किया गया था. उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसकी जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version