सिलिंडर में विस्फोट से लगी आग महिला झुलसी

डॉक्टरों ने वृद्धा की हालत नाजुक देख चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसका नाम रानू राय (54) है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:54 AM

हुगली. चंदननगर फटकगोड़़ा इलाके में स्थित एक घर के दूसरे तल पर शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलपीजी सिलिंडर में विस्फोट होने से एक अधेड़ महिला झुलस गयी. उसे चंदननगर अस्पताल ले जाया गया. वहां के डॉक्टरों ने वृद्धा की हालत नाजुक देख चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसका नाम रानू राय (54) है. उधर, घटना की खबर पाकर चंदननगर थाने के प्रभारी शुभेंदु बनर्जी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर आये दमकलकर्मियों ने आग बुझायी. जानकारी के मुताबिक, महिला ने सुबह रसोईघर में घुसने के बाद जैसे ही स्विच ऑन किया, तुरंत सिलिंडर में जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गयी, जिसमें महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. आशंका जतायी जा रही है कि गैस लीक होने से यह हादसा हुआ. विस्फोट इतना जोरदार था कि चार दरवाजे और दो खिड़कियां टूट गयीं. उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार को ही घर में नया गैस सिलिंडर लिया गया था. उनका शक है कि सिलिंडर के रेगुलेटर को शायद ठीक से बंद नहीं किया गया था, जिससे गैस लीक हुई. मिठु के अनुसार, पूरी रात रसोई के दरवाजे-खिड़कियां बंद थीं, इसलिए गैस लीक होने की कोई गंध आसपास के घरों में महसूस नहीं हुई. सुबह स्विच ऑन करते ही विस्फोट हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version