नदिया : जेल में पति को प्याज के छिलके में छिपा कर 13 सिम कार्ड दे रही महिला पकड़ायी

नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल में बंद पति को मिलने गयी एक महिला ने खाना लेकर उसके पास भेजने के दौरान 13 सिम कार्ड छिपा कर जेल तक पहुंचाने की कोशिश की.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 30, 2025 12:53 AM

कल्याणी. नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल में बंद पति को मिलने गयी एक महिला ने खाना लेकर उसके पास भेजने के दौरान 13 सिम कार्ड छिपा कर जेल तक पहुंचाने की कोशिश की. यह घटना नदिया जिले के कृष्णानगर जिला जेल में घटी. शर्मिना बीबी नामक यह महिला मुर्शिदाबाद के कुमारपुर की निवासी है. उसके पति मनिरुल शेख को कुछ समय पहले सीआइडी द्वारा ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तब से वह कृष्णानगर जिला सुधार गृह में बंद है. शर्मिना बीबी शुक्रवार को अपने पति से मिलने जेल आयी और घर से लाया गया खाना जेल स्टाफ को सौंपा. लेकिन जेल प्रहरियों की नजर उस खाने पर पड़ी और उन्होंने देखा कि प्याज के छिलके के अंदर 13 सिम कार्ड छिपाये हुए थे. जेल अधिकारियों ने तुरंत सिम कार्ड बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है