महिला ने कुत्तों के साथ मनाया भाई फोटा
चंदननगर के शौली बटतला इलाके की निवासी संचिता पाल ने रविवार को कुत्तों के साथ भाई फोटा का त्योहार मनाया.
प्रतिनिधि, हुगली
चंदननगर के शौली बटतला इलाके की निवासी संचिता पाल ने रविवार को कुत्तों के साथ भाई फोटा का त्योहार मनाया. संचिता ने कुत्तों के माथे पर दूर्वा, चंदन, और चावल का तिलक लगाया और उनके लंबी आयु की कामना की. साथ ही कुत्तों को शुगर फ्री संदेश भी खिलाया. इस विशेष दिन पर कुत्तों के खाने के लिए आठ किलो चिकन करी, 10 किलो चावल और शुगर-फ्री संदेश का इंतजाम किया था. बता दें कि चंदननगर के उर्दी बाजार, पालपाड़ा, बड़ाबाजार सहित कई जगहों पर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने का काम संचिता पाल और उसके पति पिकासो पाल करते हैं. इनका मानना है कि भाईफोटा बंधन का त्योहार है और इंसानों तथा पशुओं के बीच का बंधन समझाने के लिए ही यह पहल की गयी.
पिकासो पाल ने बताया कि कुत्तों के लिए सुबह चार बजे से खाना बनना शुरू हो जाता है. उनकी पत्नी सुबह टोटो लेकर निकलती हैं और प्रतिदिन 250 से 300 कुत्तों को खाना खिलाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है