मायके वालों की शिकायत पर मृतका का पति हिरासत में
प्रतिनिधि, दुर्गापुरदुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत कलीगंज इलाके में आरोप है कि अपने पति के संदेह करने से परेशान होकर एक महिला ने अपने पिता और बेटे के जन्मदिन पर ही फांसी लगा कर जान दे दी. मृतका का नाम रिंकी सिकदर बताया गया है. शनिवार को मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति रणबीर सिकदर को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि वह एक नर्सिंग होम का मालिक है. जानकारी के अनुसार बुदबुद निवासी आशीष दे की पुत्री रिंकी की शादी 17 वर्ष पहले दुर्गापुर के कलीगंज स्थित टेटिकोला इलाका निवासी रणबीर के साथ हुई थी. उनका एक बेटा भी है. रणबीर का इलाके में नर्सिंग होम है. शुक्रवार को रणबीर के पुत्र व ससुर का जन्मदिन एक ही दिन होने के कारण पार्टी रखी गयी थी. मौके पर रिंकी के पिता आशीष दे भी आये हुए थे. जन्मदिन की पार्टी होने के बाद सभी अपने कमरे में चले गये थे. देर रात देखा गया कि अपने कमरे में रिंकी पंखे से दुपट्टे से फांसी लगा ली है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दामाद रणबीर ने बेटी की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया है. पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मृतका की बहन पिंकी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही रणबीर अपनी पत्नी पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करता था. वह अपनी पत्नी पर काफी संदेह करता था. शुक्रवार को जन्मदिन समारोह के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई. उसके बाद रिंकी का फंदे से झुलता हुआ शव बरामद किया गया. उसने आरोप लगाया कि रणवीर ने अपनी पत्नी रिंकी की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया है. इस बारे में थाना प्रभारी नसरीन सुल्ताना ने कहा कि प्रथम जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. वहीं, मायके वालों की शिकायत पर पति रणबीर सिकदर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है