23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉरी के धक्के से महिला की मौत आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

नदिया जिले के शांतिपुर में लॉरी से कुचले जाने से एक महिला की मौत हो गयी. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र की घटना

प्रतिनिधि, कल्याणी

नदिया जिले के शांतिपुर में लॉरी से कुचले जाने से एक महिला की मौत हो गयी. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को समझाने गयी पुलिस को भी कोपभाजन बनना पड़ा. मृतका की पहचान दीपा मंडल के रूप में हुई है. वह शांतिपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर के बाराडांगा इलाके की रहने वाली थी.

जानकारी के अनुसार, वह रविवार सुबह करीब 11:30 बजे अपने पति को खाना देने जा रही थी. इसी दौरान एक लॉरी ने उसे कुचल दिया. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. उधर, घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. खबर पाकर शांतिपुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद प्रदर्शनकारी और पुलिस में नोकझोंक शुरू हो गयी. लोगों का कहना था कि यहां पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं. लेकिन इसकी रोकथाम के लिए पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है. सड़क के दोनों तरफ झोपड़ियां हैं. वहां के बच्चे खेलने के लिए सड़क पर आ जाते हैं. इस सड़क पर हर समय तेज गति से लॉरी-ट्रक चलते हैं. उधर, पुलिस के काफी समझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और पथावरोध हटाया. इसके बाद पुलिस ने लॉरी को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें