महिला ने ट्रेन में दिया बच्ची को जन्म आरपीएफ ने सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया
महिला द्वारा ट्रेन में बच्ची को जन्म देने की खबर मिलते ही आरपीएफ डानकुनी की महिला आरपीएफ कर्मियों ने कुशल देखभाल और इंतजाम के बाद मां और उसके नवजात को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.
कोयंबटूर-सिल्चर एक्सप्रेस की घटना
संवाददाता, हावड़ा
महिला द्वारा ट्रेन में बच्ची को जन्म देने की खबर मिलते ही आरपीएफ डानकुनी की महिला आरपीएफ कर्मियों ने कुशल देखभाल और इंतजाम के बाद मां और उसके नवजात को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.
फिलहाल जच्चा और बच्चा, दोनों उत्तरपाड़ा जनरल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. डानकुनी आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में शामिल महिला सब इंस्पेक्टर सुनीता प्रसाद, महिला कांस्टेबल रत्ना हाल्दार और अन्य ऑन-ड्यूटी स्टाफ की तारीफ हो रही है. बताते हैं कि 26 नवंबर को यह घटना 12515 कोयंबटूर-सिल्चर एक्सप्रेस में हुई. यात्रा के दौरान एक महिला ने स्लीपर कोच में एक बच्ची को जन्म दिया. ट्रेन हावड़ा आ रही थी. महिला के परिजनों ने घटना की जानकारी आरपीएफ को देते हुए तुरंत चिकित्सा सहायता मांगी.
जानकारी डानकुनी आरपीएफ पोस्ट को दी गयी. आरपीएफ अधिकारी हरकत में आये और ट्रेन के डानकुनी स्टेशन पहुंचने पर मां और उसके नवजात को सुरक्षित पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरपीएफ टीम ने परिवार को आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए उत्तरपाड़ा जनरल अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की.
आरपीएफ टीम की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ कर्मियों को धन्यवाद देते हुए महिला के पति अजीजुल इस्लाम ने बताया कि रेलवे अधिकारियों के इस प्रयास से मेरी बच्ची और पत्नी, दोनों स्वस्थ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है