Loading election data...

जमा पानी निकालने के दौरान करंट लगने से महिला जख्मी

मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत सलकिया हरोगंज बाजार के पास जमा पानी को पंप से निकालने के दौरान एक महिला राहगीर करंट की चपेट में आ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:23 AM

निजी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत सलकिया हरोगंज बाजार की घटना

संवाददाता, हावड़ा

मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत सलकिया हरोगंज बाजार के पास जमा पानी को पंप से निकालने के दौरान एक महिला राहगीर करंट की चपेट में आ गयी. उसे गोलाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल महिला की पहचान अनिता साव (50) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, चक्रवाती तूफान डाना के प्रभाव के चलते हुई बारिश से हरोगंज बाजार के पास जलजमाव हो गया है. शनिवार सुबह हावड़ा नगर निगम की ओर से पंप की मदद से पानी को निकाला जा रहा था. बिजली का तार पानी के नीचे था. इसी समय सड़क पार करते समय महिला का एक पैर तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से वह मूर्छित हो गिर पड़ी. इसके बदा तुरंत बिजली कनेक्शन काटा गया. घटना की खबर मिलने पर स्थानीय विधायक गौतम चौधरी मौके पर पहुंचे. जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी.

वहीं, घटना के संबंध में निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि निश्चित तौर पर यह लापरवाही का मामला है. ऐसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है. इस तरह की घटना फिर नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version