महिला आइपीएस अधिकारी को मिली दुष्कर्म की धमकी

तीन यूट्यूबर भी शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:25 PM

कोलकाता. आरजी कर कांड के बाद कोलकाता पुलिस की तरफ से लगातार संवाददाता सम्मेलन में पुलिस का पक्ष रखने वालीं एक महिला आइपीएस अधिकारी को फोन पर दुष्कर्म की धमकी दी गयी. यही नहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया. इस घटना के बाद हेयर स्ट्रीट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. कोलकाता पुलिस की एक टीम आइपीएस अधिकारी को दुष्कर्म की धमकी देनेवाले आरोपी की शिनाख्त कर उसे पकड़ने के लिए अन्य राज्यों में रवाना भी हो गयी है. क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार आरजी कर की घटना को लेकर तरह-तरह की भ्रामक तस्वीरें व जानकारी वायरल हो रही है. इससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है. पुलिस की तरफ से संवाददाता सम्मेलन कर सेंट्रल कोलकाता की उपायुक्त आइपीएस अधिकारी इंदिरा मुखर्जी कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में भ्रामक तथ्यों के खिलाफ पुलिस का पक्ष रख रही थीं. इस बीच, उन्हाेंने गुरुवार को जब संवाददाता सम्मेलन किया, तो उसी रात को उनके मोबाइल फोन में एक अनजान नंबर से फोन आया. इस दौरान उन्हें दुष्कर्म की धमकी दी गयी. इसके बाद कुछ सोशल साइटों में उक्त अधिकारी के नाम पर अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है, जिनमें तीन यूट्यूबर भी शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि इन यूट्यूबरों की पहचान कर ली गयी है, अन्य लोगों की भी शिनाख्त हो गयी है. कुछ लोग दूसरे राज्यों में रहते हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version