बस से 20 लाख की ज्वेलरी ले भागी महिला, हावड़ा से अरेस्ट
पकड़ी गयी महिला का नाम भारती बरबेरिया (30) है.
कोलकाता. चलती बस से 20 लाख रुपये मूल्य के 279.700 ग्राम सोने के गहने लेकर फरार होने वाली शातिर महिला को कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी महिला का नाम भारती बरबेरिया (30) है. उसके कब्जे से पुलिस ने सारे गहने बरामद किये हैं. गिरफ्तार महिला गुजराती गैंग की सदस्य बतायी गयी है. हावड़ा कमिश्नरेट के अंतर्गत निश्चिंदा इलाके से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गत चार जनवरी को मानिकतला थानाक्षेत्र स्थित हुडको क्रॉसिंग पर 45 नंबर रूट की एक बस से एक ज्वेलरी कारीगर शोरूम में तैयार गहने लेकर उनकी डिलिवरी करने जा रहा था. बस से उतरने पर उसने देखा कि बैग के साइड पैकेट में मौजूद गहने गायब हैं. गायब गहनों का वजन 279.700 ग्राम था. तुरंत उसने इसकी शिकायत मानिकतला थाने में दर्ज करायी. उसने बताया कि वह ये गहने हुडको क्रॉसिंग के पास व गरियाहाट स्थित दो ज्वेलरी शोरूम में सप्लाई करने जा रहा था. लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने मामले की जांच शुरू की. काफी मशक्कत के बाद पता चला कि गुजराती गैंग की कुछ महिलाएं हुडको क्रॉसिंग के आसपास देखी गयी हैं. इसके बाद गुप्त सूचना पर हावड़ा के निश्चिंदा इलाके से भारती को गिरफ्तार किया गया. उससे सख्ती से पूछताछ के बाद उसके कब्जे से सारे गहने बरामद कर लिये गये. उससे पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है