हासनाबाद : महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर किया दुष्कर्म, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

हासनाबाद थाना के बरुणहाट में इलाज के नाम पर एक महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 2:07 AM

आरोपी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा प्रतिनिधि, बशीरहाट हासनाबाद थाना के बरुणहाट में इलाज के नाम पर एक महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार डॉक्टर का नूर आलम सरदार है. पीड़िता बीमार होने पर हासनाबाद के बरुणहाट के एक चिकित्सक के पास गयी थी. उसका पति काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहता है. आरोप है कि चिकित्सा कराने गयी महिला को डॉक्टर ने दवा देने की बजाय बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया और बेहोश हो जाने पर उससे दुष्कर्म किया. साथ ही उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले ली. फिर बाद में तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया. आरोप है कि आरोपी ने महिला से चार लाख रुपये भी ले लिये. बाद में पीड़िता ने सारी घटना अपने पति को बतायी. यह सुनकर पति तुरंत घर लौटा और हासनाबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस का कहना है कि सोमवार रात ही आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता का गुप्त बयान लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version