बंद कमरे से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका
मृतका की पहचान छाया सरदार (30) रूप में हुई है. उसके पति का नाम कार्तिक दास बताया जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार है.
पति के साथ रह रही थी किराये के घर में, घटना के बाद से पति फरार कोलकाता. हरिदेवपुर थाना अंतर्गत ठाकुरपुकुर के डायमंड पार्क स्थित एक बंद कमरे से गुरुवार शाम को एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान छाया सरदार (30) रूप में हुई है. उसके पति का नाम कार्तिक दास बताया जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार है. उसका मोबाइल भी स्वीचऑफ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंसा हुआ था और दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे. आशंका जतायी जा रही है कि महिला की हत्या की गयी है. मौके पर पहुंचे लालबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. मकान मालिक ने बताया कि मृतका और उसका पति यहां किराये पर रह रहे थे. गुरुवार सुबह उनके कमरे का दरवाजा बंद मिला. दरवाजे से खून निकल रहा था. इसके बाद हरिदेवपुर थाने को सूचना दी गयी. खबर मिलने के बाद लालबाजार के होमीसाइड ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी आये और नमूना संग्रह किया. पुलिस का कहना है कि मृत महिला के कमरे से खून से सना एक चाकू बरामद किया गया है. कमरे की हालत देखकर आशंका जतायी जा रही है कि उसके पति ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. यह भी हो सकता है कि फरार व्यक्ति उसका पति नहीं, बल्कि लिव- इन-पार्टनर हो सकता है. बहरहाल मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है