महिला की मौत के दो दिनों बाद मिला उसकी नवजात बेटी का शव
स्वरूपनगर थाना अंतर्गत गोपालपुर के माझेरपाड़ा इलाके निवासी एक महिला की मौत के दो दिनों बाद गुरुवार को घर में रखे बस्ते से उसकी नवजात बेटी का शव बरामद किया गया.
परिजनों ने मां व बेटी की हत्या का लगाया आरोप
प्रतिनिधि, बशीरहाट
स्वरूपनगर थाना अंतर्गत गोपालपुर के माझेरपाड़ा इलाके निवासी एक महिला की मौत के दो दिनों बाद गुरुवार को घर में रखे बस्ते से उसकी नवजात बेटी का शव बरामद किया गया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के घरवालों ने उसके ससुराल वालों पर मां और बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नसीमा बीबी नामक एक महिला का शव बरामद किया गया था. बताया गया कि प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद से नवजात बच्ची भी गायब थी. गुरुवार को घर में पलंग के नीचे रखे बंद बस्ते से नवजात का शव बरामद हुआ. मृतका के भाई अब्दुल गाजी ने स्वरूपनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
इधर, मृतका के पति ने स्वीकार किया है कि घर से मिली नवजात बच्ची उसकी है, जो जन्म के बाद से ही नहीं मिल रही थी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है