दिल्ली में जीते, अब बंगाल की बारी : शुभेंदु

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक माहौल गरम हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:46 AM

संवाददाता, कोलकाता.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अभी भाजपा ने दिल्ली को जीता है, अगले साल बंगाल की बारी है. उन्होंने कहा : अगर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हो सकता है, तो बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस को सरकार से उखाड़ फेंकना संभव है. उन्हाेंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर तृणमूल को हराना चाहिए. शनिवार को घोषित दिल्ली चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल की देउलपोटा ग्राम पंचायत में एक जनसंयोग यात्रा के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कार्यकर्ताओं से कहा : डरने की जरूरत नहीं है. तृणमूल सरकार 2026 के बाद बंगाल की सत्ता में नहीं रहेगी. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत के लिए बधाई दी और इसे ‘आप’ के खिलाफ निर्णायक जनादेश बताया. श्री अधिकारी ने कहा : भाजपा की बड़ी जीत पर मैं पीएम नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं कि उन्होंने आगे आकर ‘आप-दा’ पर इस विशेष जीत का नेतृत्व किया. अब दिल्ली के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में ‘डबल इंजन’ सरकार का फायदा मिलेगा. दिल्ली चुनाव नतीजों से उत्साहित भाजपा अब बंगाल में भी तृणमूल सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है. पार्टी नेताओं का मानना है कि जिस तरह दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हुआ, उसी तरह 2026 में बंगाल में भी बड़ा बदलाव संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version