हुगली. चुंचुड़ा के पीपुलपति कदमतला में लिफ्टिंग स्टेशन के निर्माण के दौरान कुछ घरों में दरारें आ गयीं, जिससे एक परिवार को स्थानांतरित करना पड़ा. विधायक असित मजूमदार के हस्तक्षेप से काम रोक दिया गया था. चार दिन बाद, केएमडीए के इंजीनियरों ने असित मजूमदार से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि प्रभावित घरों को पहले की स्थिति में लौटाया जायेगा. काम रुकने से न केवल नुकसान हुआ, बल्कि समय पर काम पूरा होने पर भी सवाल उठे. विधायक को फोन पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया, जिसके बाद इंजीनियरों ने फिर से काम चालू किया. केएमडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर देबाशीष चटर्जी ने कहा : हमारा काम पूरा होने के बाद सभी घरों को पहले की स्थिति में लौटा दिया जाएगा. 40 फीट गहराई में खुदाई के कारण रेत निकलने से यह समस्या हुई. तीन महीने में सब ठीक कर दिया जायेगा. यह ””””पार्ट ऑफ गेम”””” है, लेकिन सब कुछ सुरक्षा के साथ किया जा रहा है. मामूली नुकसान को ठीक कर दिया जायेगा और गंभीर मामलों में लोगों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया है. विधायक असित मजूमदार ने कहा : मैं इंजीनियर नहीं हूँ, पर लोगों की बात सुनने आया था. मंत्री फिरहाद हकीम ने भी जल्द काम शुरू करने का कहा है. केएमडीए ने लिखित में आश्वासन दिया है कि तीन महीने में काम पूरा होगा, और अप्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर पांच महीने का समय निर्धारित किया गया है. प्रभावित घर के सदस्य वरुण घोषाल ने कहा : घर की हालत खराब है, जब तक सब ठीक नहीं हो जाता, हमें संतोष नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है