कांकीनाड़ा की नफरचंद जूट मिल में फिर कामकाज चालू
उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा स्थित नफरचंद जूट मिल में रविवार सुबह से कामकाज शुरू हो गया. यहां शनिवार शाम से काम बंद था
मिल प्रबंधन ने और चार श्रमिकों को काम करने से रोका
प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा स्थित नफरचंद जूट मिल में रविवार सुबह से कामकाज शुरू हो गया. यहां शनिवार शाम से काम बंद था. हालांकि, मैनेजमेंट ने और चार श्रमिकों को काम से बैठा दिया. इनके नाम अजय साव, प्रसेनजीत बनर्जी, संजय कुंडू और विनोद साव हैं.
कुल आठ श्रमिक काम से बैठाये गये हैं. इन पर काम बंद कराने के मामले में शामिल होने का आरोप है. मिल की श्रमिक यूनियन बीएमएस के महासचिव नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मिल प्रबंधन की ओर से चार श्रमिकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि, रविवार से मिल में कामकाज चालू हो गया. आठ श्रमिकों बैठाया गया है. अन्य श्रमिक काम कर रहे हैं.
बता दें कि शुक्रवार को बी शिफ्ट खत्म होने के करीब वाइंडिंग विभाग की कर्मी सोमा कंधार और विभागीय प्रभारी के बीच विवाद हो गया था. आरोप है कि प्रभारी से महिला कर्मी को धक्का दिया और उसके साथ मारपीट भी की. इस घटना का नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों ने विरोध किया था. इसके बाद चार श्रमिकों को मिल प्रबंधन ने गेट से बाहर कर दिया गया. घटना के दूसरे दिन चारों श्रमिकों को काम पर रखने की मांग को लेकर अन्य श्रमिकों ने शनिवार शाम से काम बंद कर दिया था. महिला कर्मी ने भाटपाड़ा थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. रविवार को पुलिस की टीम मिल पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है