14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश, जमीन पर भी दिखना चाहिए काम

पंचायतों को खुद अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, ताकि लोग खुद कहें कि वास्तव में काम हुआ है.

हुगली. मिशन निर्मल बांग्ला की समीक्षा बैठक में पंचायत विभाग के सचिव पी उलगनाथन ने पंचायत प्रतिनिधियों को स्पष्ट कहा कि सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर काम दिखना चाहिए. उन्होंने वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खामियों को उजागर करते हुए बताया कि आगे क्या करना होगा. सचिव ने कहा कि पैसे की कमी या प्रशासनिक सहायता नहीं मिलने का बहाना बनाकर काम को टाला नहीं जा सकता. पंचायतों को खुद अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, ताकि लोग खुद कहें कि वास्तव में काम हुआ है. उन्होंने पंचायतों में मिशन निर्मल बांग्ला के कामकाज की प्रगति पर जोर दिया और कहा कि निगरानी की कमी के कारण कई पंचायतें कागजों में तो निर्मल हो गयी हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे. पत्रकारों से बातचीत में सचिव ने कहा कि पंचायतों में काम हुआ है, लेकिन प्रतिनिधियों से संवाद करना जरूरी था. उन्होंने भरोसा जताया कि निर्धारित समय में लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा. उन्होंने काम के आधार पर हुगली को 10 में से 10 अंक देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें