कोलकाता.
अगले सप्ताह से गंगासागर मेला का आगाज हो जायेगा और इससे पहले मेला में आने वाले पुण्यार्थियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने सभी प्रकार की तैयारियां शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हाल ही में बैठक कर मेला की तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद, राज्य के सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन ने ड्रेजिंग के काम को और तेजी से कर रही है, ताकि मुख्यमंत्री के गंगासागर मेला के दौरे से पहले यह कार्य पूरा किया जा सके. गौरतलब है कि सागरद्वीप चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. ऐसे में गंगासागर मेला में पहुंचने के लिए मूड़ी गंगा नदी को पार करना पड़ता है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में स्थित होने की वजह से मूड़ी गंगा में गाद जमा होने की समस्या काफी पुरानी है. इसकी वजह से मूड़ी गंगा का जलस्तर काफी घट जाता है, जिससे वेसेल का परिचालन घंटों बंद करना पड़ता है. वहीं, गंगासागर मेला में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार रोजाना 18 से 20 घंटे तक वेसेल, बार्ज व स्टीमर का परिचालन करना चाहती है, इसलिए नदी की ड्रेजिंग का काम तेजी से चल रहा है. बताया गया है कि मूड़ी गंगा में तीर्थयात्रियों के लिए 32 वेसेल, नौ बार्ज और 100 लॉन्च चलाये जायेंगे. 21 जेटी से इनका परिचालन किया जायेगा. वहीं, राज्य सरकार द्वारा इसके लिए सिंगल टिकट की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा, राज्य सरकार की ओर से 2250 सरकारी व 250 निजी बसों की भी व्यवस्था की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है