जिला भाजपा अध्यक्ष के ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने जड़ा ताला
भाजपा कार्यकर्ता सुमिता पात्र और असीम साहा का आरोप है कि पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया है.
हुगली. श्रीरामपुर संगठनिक जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. शुक्रवार को श्रीरामपुर नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के केएम शा स्ट्रीट पर पार्टी का झंडा और पोस्टर हाथ में लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के एक गुट ने विरोध जताया. श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष मोहन आदक का ऑफिस तीन मंजिला भवन में स्थित है, वहां असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने ताला जड़ दिया. भाजपा कार्यकर्ता सुमिता पात्र और असीम साहा का आरोप है कि पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया है. जिलाध्यक्ष के करीबी लोगों को विभिन्न पद दिए जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में कबीर शंकर बोस को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें किसी भी कमेटी में नहीं रखा गया. चुनाव अवैध तरीके से कराया जा रहा है, जिसे हम मानने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं, इस संबंध में जिलाध्यक्ष मोहन आदक ने कहा कि हमारी चुनाव प्रक्रिया जारी है. इसमें जिलाध्यक्ष की कोई भूमिका नहीं होती. जिला रिटर्निंग अधिकारी और मंडल रिटर्निंग अधिकारी इस प्रक्रिया को देख रहे हैं. अगर हम एकजुट नहीं होते, तो 74 हजार सदस्य नहीं बना पाते. कौन लोग विरोध कर रहे हैं मुझे नहीं पता. लेकिन इतना तय है कि वे भाजपा के नहीं हो सकते. क्योंकि भाजपा अनुशासनप्रिय पार्टी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है