टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल में श्रमिकों का हंगामा
पूजा की छुट्टियों के बाद मंगलवार सुबह टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल में भारी तनाव देखने को मिला.
असंतोष से तनाव, चेयरमैन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन
प्रतिनिधि, टीटागढ़
पूजा की छुट्टियों के बाद मंगलवार सुबह टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल में भारी तनाव देखने को मिला. काम पर गये श्रमिक तांत विभाग के उपकरण खुला देख कर नाराज हो गये. काम छोड़ कर श्रमिकों ने टीटागढ़ नगरपालिका जाकर चेयरमैन कमलेश साव का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार मिल में स्थायी और अस्थायी लगभग दो हजार श्रमिक हैं. श्रमिकों की शिकायत है कि प्रबंधन मिल के अंदर कुछ बाहरी ठेका श्रमिकों से काम करवा रहा है, जबकि स्थायी श्रमिकों को बैठाया जा रहा है. विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है. साथ ही स्थायी श्रमिकों पर दबाव डाल कर उन्हें अलग-अलग विभागों में स्थानांतरित किया जा रहा है. पुराने से नये विभाग में स्थानांतरण के कारण कई श्रमिक काम नहीं कर पा रहे हैं.
मंगलवार को मिल के तांत विभाग के उपकरणों को खुला देख कर श्रमिकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन मिल से पार्ट्स निकाल कर उसे बंद करने की साजिश रच रहा है.
श्रमिकों के आंदोलन के बाद खड़दह थाना प्रभारी देवांजन भट्टाचार्य और टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने मिल अधिकारियों से बातचीत की. चेयरमैन के आश्वासन के बाद मजदूर मिल में काम पर लौट गये. दोपहर बाद मिल में फिर से उत्पादन शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है