हल्दिया.
महिषादल ब्लॉक के अमृतबेड़िया इलाके में रूपनारायण नदी का तटबंध हाल ही में टूट गया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सिंचाई विभाग की ओर से तटबंध की अस्थायी मरम्मत करायी गयी है. लेकिन तूफान के प्रभाव को लेकर अमृतबेड़िया के लोग चिंतित हैं. गुरुवार को लोगों ने कहा कि तूफान से यदि तटबंध फिर टूट गया, तो इलाका जलमग्न हो सकता है. वहीं, महिषादल ब्लॉक के बीडीओ वरुणाशीष सरकार ने कहा : हम महिषादल ब्लॉक में मौजूद कमजोर तटबंधों पर नजर रख रहे हैं. डाना मद्देनजर नदी किनारे स्थित इलाकों में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए गुरुवार सुबह से माइकिंग की गयी और उन्हें सतर्क रहने को कहा गया. प्रशासन किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयारी है. जरूरत पड़ने पर लोगों को स्कूलों सहित अन्य स्थानों में ठहराया जायेगा. लोगों के लिए पर्याप्त सूखा भोजन के अलावा मवेशियों के चारे की भी व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है