महंगाई पर लगाम के लिए मां दुर्गा की आराधना

इस बार भी समिति के सदस्य अपनी दुर्गापूजा को बेहतर बनाने की तैयारी में जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:02 AM

हावड़ा. उत्तर हावड़ा के गोलाबाड़ी में सलकिया छात्र व्यायाम समिति ने पिछले वर्ष महाराष्ट्र की ‘वारली पेंटिंग’ पर आधारित थीम बनाकर श्रद्धालुओं के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस बार भी समिति के सदस्य अपनी दुर्गापूजा को बेहतर बनाने की तैयारी में जुट गये हैं. इस बार पूजा की थीम ‘महंगाई’ है. पूजा आयोजक, मां दुर्गा से महंगाई पर लगाम लगाने का आग्रह करेंगे. पूजा मंडप के अंदर और बाहर के पंडाल को इसी तर्ज पर सजाया जा रहा है.

थीम मेकर व पूजा कमेटी के सचिव रामकृष्ण बर्मन ने बताया कि महंगाई आसमान छू रही है. सभी वर्ग के लोग इससे परेशान हैं. इस बार देवी से यही आराधना की जायेगी कि महंगाई को वह काबू में करें और सभी को भोजन उपलब्ध करायें. उन्होंने बताया कि पंडाल के ठीक सामने एक बड़ा चूल्हा बनाया जा रहा है, जिस पर भात की एक हांडी रखी जायेगी. विद्युत सज्जा के माध्यम से इसे दर्शाया जायेगा. पंडाल पर (बाहरी छोर) मां दुर्गा के परिवार के सभी सदस्यों (कुल 10) की तस्वीर (ऑयल पेंटिंग) रखी जायेगी. इसके ठीक बीच में एक हांडी की तस्वीर रहेगी. यह हांडी दो हाथों के बीच में रखी जायेगी. पंडाल के भीतरी भाग को शाल पत्ता से सजाया जायेगा. एक तरफ वकील, डॉक्टर, इंजीनियर की तस्वीर और उनकी डिग्रियों को रखा जायेगा, जबकि ठीक इसके विपरीत राजमिस्त्री, चित्रकार, किसान की तस्वीर और उनके औजारों को रखा जायेगा.

उन्होंने कहा कि इसके पीछे कारण यह है कि महंगाई से निचले स्तर के ही लोग नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत लोग भी परेशान हैं. श्री बर्मन ने बताया कि मां दुर्गा की आराधना करते हुए उनसे यही गुजारिश की जायेगी कि वह सब्जी सहित अन्य जरूरी सामानों की कीमतें कम करें, ताकि सभी को भोजन नसीब हो सके. उन्होंने कहा कि मां दु्र्गा की प्रतिमा भी थोड़ी अलग है. 10 हाथ में दो हाथ सामने की तरफ रहेंगे और इन दो हाथों में हांडी रखी जायेगी. पंडाल में विद्युत सज्जा का काम आकाश इलेक्ट्रिक के जिम्मे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version