आपने एक ”राक्षस” तैयार किया अब वह आपको ही काट रहा
श्री अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने वोट बैंक केंद्रित राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए एक विशेष वर्ग को विशेष छूट दे रखी है.
तृणमूल विधायकों पर पार्टी के एक वर्ग द्वारा किये गये हमले पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया कटाक्ष
कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों पर पार्टी के एक वर्ग द्वारा किये गये हमले की घटना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपने एक ”राक्षस” तैयार किया और वह अब आपको ही काट रहा है. श्री अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने वोट बैंक केंद्रित राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए एक विशेष वर्ग को विशेष छूट दे रखी है. वे तृणमूल को चुनाव के समय पूरा समर्थन देते हैं और बदले में वे बहुसंख्यक समुदाय को अपनी मर्जी से निशाना बनाकर बेखौफ घूम रहे हैं. वे प्रतिमाओं को तोड़ते हैं, सनातनियों के धार्मिक आयोजनों में हंगामा करते हैं, अनुष्ठानों को बाधित करते हैं, धार्मिक जुलूसों पर हिंसक हमला करते हैं. लेकिन पुलिस और राज्य प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है, क्योंकि ये उपद्रवी तत्व सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और इन्हें विपक्ष के खिलाफ खासकर चुनाव के समय हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. श्री अधिकारी ने कहा कि एक कहावत है- जैसा करेंगे, वैसा भरेंगे.
शुभेंदु ने कहा कि मिनाखां से तृणमूल विधायक उषारानी मंडल पर पार्टी के ही नेता अब्दुल खालिक मोल्ला और उनके गिरोह ने हमला किया. इसी प्रकार, संदेशखाली से विधायक सुकुमार महतो पर तृणमूल कांग्रेस के नेता अब्दुल कादर मोल्ला (शेख शाहजहां के करीबी सहयोगी) और उनके गिरोह द्वारा हमला किया गया. दोनों विधायक काली पूजा पंडालों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद घर वापस लौट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है