आपने तो कोलकाता को लंदन की बजाय बांग्लादेश बना दिया

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह तो कोलकाता को लंदन बनाने वाली थीं, लेकिन उन्होंने इसे बांग्लादेश बना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 1:51 AM

मुख्यमंत्री पर शुभेंदु का कटाक्ष

कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह तो कोलकाता को लंदन बनाने वाली थीं, लेकिन उन्होंने इसे बांग्लादेश बना दिया. श्री अधिकारी ने शुक्रवार को सोशल ब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से कहा, ‘ मैं पश्चिम बंगाल के आम नागरिकों से कहता हूं कि वे मुख्यमंत्री को धन्यवाद दें, क्योंकि पश्चिम बांग्लादेश में रहने का अनुभव वह अभी से ही यहां के लोगों करा रही हैं’ गौरतलब है कि शुक्रवार को हाइकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए योगेश चंद्र चौधरी कॉलेज में सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त को तैनात करने का निर्देश दिया है. हाइकोर्ट के इस आदेश पर ही शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version