हावड़ा : युवा क्रिकेटर की संदिग्ध स्थिति में मौत

बोटेनिकल गार्डेन थाना अंतर्गत आंदुल रोड स्थित एक फ्लैट से युवा क्रिकेटर का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम शेख आसिफ हुसैन (27) है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 1:29 AM
an image

कमरे में मिला शव, मौके से कांच का टुकड़ा भी बरामद

संवाददाता, हावड़ा

बोटेनिकल गार्डेन थाना अंतर्गत आंदुल रोड स्थित एक फ्लैट से युवा क्रिकेटर का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम शेख आसिफ हुसैन (27) है. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कोलकाता के क्लब क्रिकेट जगत में आसिफ जाना-पहचाना नाम था. उसकी असामयिक मौत से हर कोई हैरान है. आसिफ ने बंगाल में विभिन्न आयु समूहों के लिए लीग मैच खेले थे. हाल ही में प्रो टी- 20 लीग के एक मैच में उसने 99 रन बनाये थे. इस साल आसिफ ने क्लब क्रिकेट में स्पोर्टिंग यूनियन के साथ करार किया था.

जानकारी के अनुसार, आसिफ बांकुड़ा का निवासी था. वह अपने भाई के साथ यहां रहता था. सोमवार रात को वह अपने कमरे में लहूलुहान अवस्था में पाया गया. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हावड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवव्रत आचार्य ने कहा कि वह पिछले रविवार दोपहर को प्रैक्टिस करने आया था. कमरे में कैसे उसकी मौत हो गयी, यह समझ से बाहर है. वहीं, पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कांच का टुकड़ा मिला है. प्राथमिक जांच में यह खुदकुशी का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version