फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अनोखे तरीके से जालसाली करने के आरोप में युवक हुआ गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम भास्कर कृष्ण मंडल है. वह सासन थाना इलाके का रहनेवाला है.
बाइक पर लगाया जुर्माना और मैसेज गया चार पहिया कार मालिक के पास कोलकाता. चार पहिया कार का नंबर प्लेट से लेकर ब्लू बुक तक, सब कुछ नकली बनाकर उसे बाइक पर इस्तेमाल करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम भास्कर कृष्ण मंडल है. वह सासन थाना इलाके का रहनेवाला है. गत चार जनवरी की रात राजारहाट मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक को रोक कर ऑनलाइन जुर्माना किया. तुरंत वाहन के पंजीकरण नंबर से जुड़े फोन पर मैसेज चला गया, लेकिन देखा गया कि वास्तव में वह मैसेज दीपांजन कर नाम के एक व्यक्ति के मोबाइल में चला गया. उनके पास एक चार पहिया मारुति कार है. जिस समय दीपांजन को जुर्माने का संदेश गया, उस समय उनकी कार मरम्मत के लिए गैरेज में थी. जब उन्हें मैसेज मिला तो वह हैरान रह गये. उन्होंने तुरंत राजारहाट थाने की पुलिस से संपर्क किया. फिर राजारहाट थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए उक्त बाइक को जब्त किया और युवक को गिरफ्तार किया. जांच करने पर पता चला कि मारुति कार बारासात आरटीओ से पंजीकृत है, इस बाइक का नंबर भी वही है, उनके पास एक ब्लू बुक भी है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है. आखिर ब्लू बुक का नकल कैसे किया गया, पुलिस इन सबकी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है