कोलकाता. बागुईहाटी थाना क्षेत्र के केष्टोपुर में रविवार सुबह मोबाइल चोर होने के संदेह में एक युवक की सामूहिक पिटाई की गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से शख्स को बचाकर उसे हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि उस सख्स का परिचय पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह केष्टोपुर के हानापाड़ा बाजार में कथित तौर पर एक युवक को लोगों ने मोबाइल फोन चोरी करते हुए देखा. लोगों ने उस शख्स को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. बाजार के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने उसे मारा-पीटा. लोगों का दावा है कि चोरी करते हुए रंगे हाथों उसे पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है