संवाददाता, कोलकाता दक्षिण 24 परगना के कुलपी थाना क्षेत्र के कालीतला इलाके में लोगों के एक समूह ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार रात की है. मृतक की शिनाख्त कुणाल आद्या (21) के रूप में हुई है. यह घटना रामकृष्णपुर ग्राम पंचायत के कालीतला इलाके में उस समय हुई, जब कुणाल अपने घर लौट रहा था. लोगों के एक समूह ने उसे घेरकर पिटायी कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. हमले के दौरान युवक को बचाने की कोशिश में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि स्थानीय क्लब से संबंधित विवाद को लेकर प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों ने युवक पर हमला किया. सूत्रों के अनुसार, कालीतला इलाके में कुछ युवक एक क्लब के निर्माण के लिए ईंट समेत विभिन्न निर्माण सामग्री एकत्र कर रहे थे. शनिवार की शाम दो गुटों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि क्लब में किसे-किसे सदस्यता दी जायेगी, इसे लेकर उनके बीच तू-तू मै-मै हुई थी. उस वक्त स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन कुणाल जब घर लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. उसे लाठियों व डंडों से बुरी तरह से पीटा गया. जिला पुलिस के डीएसपी सुबीर कुमार बाग ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद पता चला है कि कुणाल को क्लब का सदस्य बनाये जाने को लेकर ही दो पक्षों में विवाद हुआ था. कुणाल जब दलुईपाड़ा से होकर घर लौट रहा था, तब उसपर हमला हुआ. गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने इस घटना में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना में पांच युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. घटना को लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है