ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक हाइटेंशन तार से झुलसा
युवक का नाम शंभू कुमार यादव (37) है. वह झारखंड के बोकारो का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 17 पर खड़ी थी यशवंतपुर एक्सप्रेस कोलकाता. हावड़ा स्टेशन पर खड़ी यशवंतपुर एक्सप्रेस की छत पर चढ़ा एक युवक हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. उसे हावड़ा जनरल अस्पताल ले जाया गया. युवक का नाम शंभू कुमार यादव (37) है. वह झारखंड के बोकारो का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जानकारी के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स के प्लेटफॉर्म-18 पर यशवंतपुर एक्सप्रेस खड़ी थी. युवक अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ गया और घूमने लगा. इस दौरान वह ओवरहेड हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया. उसका पूरा शरीर झुलस गया. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे. उसे तुरंत हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी होने के बाद युवक के घरवाले हावड़ा पहुंचे और एम्बुलेंस से उसे बोकारो ले गये. वहां उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है