37.51 लाख के सोने के बिस्कुट के साथ युवक को पकड़ा गया

कोलकाता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 146वीं बटालियन के जवानों ने मुर्शिदाबाद स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में तस्करी की घटना को विफल करते हुए सोने के चार बिस्कुट के साथ एक युवक को पकड़ा है

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:55 AM

संवाददाता, कोलकाता

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 146वीं बटालियन के जवानों ने मुर्शिदाबाद स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में तस्करी की घटना को विफल करते हुए सोने के चार बिस्कुट के साथ एक युवक को पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से जब्त सोने के बिस्कुट का वजन लगभग 466.5 ग्राम है, जिनके मूल्य करीब 37.51 लाख रुपये हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत सोमवार को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि मुर्शिदाबाद स्थित सीमा चौकी फर्जीपाड़ा इलाके में तस्करी की वारदात हो सकती है. सूचना मिलते ही इलाके में निगरानी और बढ़ा दी गयी. इस बीच, बीएसएफ की ड्यूटी लाइन से एक मोटरसाइकिल सवार को गुजरता देख, जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान उसकी चप्पलों में छिपा कर रखे सोने के चार बिस्कुट बरामद किये गये. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से सोने की तस्करी में शामिल है. सोने के चार बिस्कुटों को दो बांग्लादेशियों ने दिया था. उन्हें बीएसएफ की ड्यूटी लाइन पार कराकर मुस्लिमपाड़ा गांव के उदयनगर कॉलोनी में एक शख्स को सौंपना था. उसे प्रति बिस्कुट 500 रुपये मिलने वाले थे. सोने के चार बिस्कुट व आरोपी को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version