चाकू मारकर युवक की हत्या
वर्ष का प्रथम दिन जहां खुशियों का अंबार लेकर आया है, वहीं कहीं मातम भी पसर गया. हुगली के चांपदानी में एक जूट मिल श्रमिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी.
चांपदानी में नये साल के जश्न में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप लिया
प्रतिनिधि, हुगलीवर्ष का प्रथम दिन जहां खुशियों का अंबार लेकर आया है, वहीं कहीं मातम भी पसर गया. हुगली के चांपदानी में एक जूट मिल श्रमिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार रात नववर्ष के स्वागत के अवसर पर फेशुआ बागान एबीएस क्लब के मैदान में फुटबॉल मैच चल रहा था. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे म्यूजिक बॉक्स बंद कर दिया गया. इसी दौरान रोहित बेनवंशी कथित तौर पर नशे की हालत में अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और बॉक्स बंद करने को लेकर बहस शुरू कर दी. बहस के दौरान रोहित की ओमप्रकाश राजभर नाम के युवक से तीखी झड़प हो गयी. कथित तौर पर अचानक रोहित ने चाकू निकालकर ओमप्रकाश पर हमला कर दिया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने ओमप्रकाश को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. स्थानीय सूत्रों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,रक्तरंजित हालत में ओमप्रकाश को चंदननगर सबडिविजनल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ओमप्रकाश राजभर (25) चांपदानी के डालहौसी जूट मिल में काम करते थे. उनके पिता रामचंद्र राजभर नॉर्थब्रुक जूट मिल के श्रमिक हैं. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल से रक्त के नमूने इकट्ठा किये. मृतक के बड़े भाई अनमोल राजभर ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी. जावलगी ने कहा: रात में आपसी विवाद के चलते चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. भद्रेश्वर थाने के आइसी आशीष दुलई ने बताया कि आरोपी रोहित बेनवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है