प्लास्टिक कैरेट को लेकर हुए विवाद में युवक के पेट में घोंपा चाकू
प्लास्टिक कैरेट को लेकर हुए विवाद में एक फल विक्रेता ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया.
घायल युवक एनआरएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हालत गंभीर
पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
कोलकाता. प्लास्टिक कैरेट को लेकर हुए विवाद में एक फल विक्रेता ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. घायल युवक को एनआरएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. उसके पेट के बाएं हिस्से में गहरा घाव लगा है. जख्मी युवक का नाम सैफी अहमद (27) है. वह तालतला थाना क्षेत्र स्थित शरीफ लेन इलाके का निवासी है. यह घटना आगा मेंहदी स्ट्रीट में शनिवार रात को हुई. उधर, मामले में कार्रवाई करते हुए तालतला थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मोहम्मद मनोवर, अफरीदी एवं सैफ बताये गये हैं. तीनों को सोमवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया जायेगा.जानकारी के अनुसार, तालतला के आगा मेंहदी स्ट्रीट में मोहम्मद मनोवर फल बेचता है. रोजाना सैफी अहमद उससे फल खरीदता था. शनिवार को भी सैफी ने फल खरीदा था, जिसे एक प्लास्टिक कैरेट में लेकर गया था. शनिवार रात को वह मनोवर को कैरेट लौटाने पहुंचा था. मनोवर का आरोप था कि उसने सैफी को अच्छी टोकरी दी थी, लेकिन वह टूटी हुई टोकरी दे रहा है. इसी बात पर दोनों में बहस होने लगी. आरोप है कि अचानक मनोवर ने सैफी के पेट में चाकू घोंप दिया. वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत एनआरएस अस्पताल पहुंचाया. उधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी मनोवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है