हुगली. मंगलवार की शाम रिसड़ा के आठ नंबर वार्ड के बीएल मुखर्जी लेन में एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने पीछे से कमर के पास चाकू मारकर हत्या कर दी. उसकी पहचान रिसड़ा के सुकली लेन के वाशिंदा अभिषेक पासवान (22) के तौर पर किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी है. घटना की खबर स्थानीय लोगों ने पार्षद मनोज साव को दी. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. तत्काल घटनास्थल पर एसीपी अली राजा और थाना प्रभारी संजय सरकार पहुंचकर घायल अभिषेक को श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है