खड़गपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के मानिकपुर इलाके में चोरी करने आये एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा और उसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांध कर पीटा. मालूम हो कि इलाके में कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिससे इलाके के लोगों में रोष था. बुधवार को एक युवक टोटो में आया और इलाके में खड़े एक ऑटो के लोहे की प्लेट चोरी करके उसे टोटो में रखकर फरार होने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने युवक को बिजली के एक खंभे से बांध कर पीटा. बाद में उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है