संवाददाता, हुगली.
मातृभूमि लोकल ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक सिग्नल पोस्ट से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान सेजाबुर रहमान (18) के रूप में हुई है, जो मुर्शिदाबाद जिले के नवग्राम थाना अंतर्गत महुरुल अनंतपुर का निवासी है.
जानकारी के अनुसार, हावड़ा से बैंडेल जा रही लोकल में सफर के दौरान युवक ने गेट से सिर बाहर निकाल कर थूकने की कोशिश की, तभी वह सिग्नल पोस्ट से टकरा कर ट्रेन के अंदर गिर पड़ा. सिर में गंभीर चोट लगने से वह लगभग अचेत हो गया. ट्रेन में मौजूद सायंतन सरकार नामक एक युवक ने अन्य यात्रियों की मदद से उसे चंदननगर स्टेशन पर उतारा और टोटो के जरिए अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक के सिर में सात टांके लगे हैं. सेजाबुर तीन दिन पहले कोलकाता आया था और बीरशिवपुर में राजमिस्त्री का काम कर रहा था, तबीयत खराब महसूसस होने पर वह घर लौट रहा था, उसकी योजना कटवा होकर खगड़ा घाट होते हुए घर पहुंचने की थी, लेकिन मानकुंडू और चंदननगर के बीच यह हादसा हो गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायल की हालत बेहद चिंताजनक है. उसके परिवारवालों को सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

