खाल में गिरा फुटबॉल लाने गया युवक डूबा, 16 घंटे बाद मिला शव

फुटबॉल खेलते समय खाल में गिरा फुटबॉल लाने गया एक युवक ही डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:11 AM

दो थानों में क्षेत्राधिकार को लेकर देर तक बनी रही असमंजस की स्थिति, मौके पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस

परिजनों ने पुलिस पर तलाशी में लापरवाही का आरोप लगाकर जताया विरोध

संवाददाता, कोलकाता

फुटबॉल खेलते समय खाल में गिरा फुटबॉल लाने गया एक युवक ही डूब गया. रातभर तलाशी हुई. 16 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह 11 बजे उस युवक का शव बरामद किया गया. घटना उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम के दियारा ग्राम की है. घटना के बाद से लापता युवक के परिजनों ने शुरू में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. युवक का नाम ऋषभ कुंडू (20) बताया गया है.

जानकारी के मुताबिक, वह गुरुवार देर शाम दोस्तों संग फुटबॉल खेलते समय फुटबॉल नोआइ कैनल में चले जाने पर लाने गया था, तभी वह डूब गया. मध्यमग्राम और राजारहाट दोनों थाने को इस घटना की सूचना दी गयी थी. पहले दोनों थानों के बीच घटनास्थल के सीमा क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहा. दोनों थानों के पुलिसकर्मी ऊहापोह की स्थिति में रहे. सबसे पहले पहुंची राजारहाट थाने की पुलिस ने एक गोताखोर की मदद से कुछ देर तक खोजबीन की. बाद में पूरे मामले की सूचना मध्यमग्राम थाने को दी. फिर मध्यमग्राम थाने की पुलिस मौके पर गयी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आने के बावजूद काफी देर तक कोई गोताखोर नहीं लगाया गया, जिससे लोग नाराज हुए और पुलिस के खिलाफ विरोध जताया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वह युवक गेंद लाने गया था, लेकिन वापस नहीं आ सका. घटना को लेकर पीड़ित युवक के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही युवक की तलाश में देर से हुई. मौके पर पहुंचने में भी पुलिस ने विलंब किया. जो गोताखोर लगाये गये वे शुरू में सही से काम नहीं किये.

इधर, पुलिस ने परिजनों के आरोप को गलत बताया है. पुलिस का कहना है कि युवक की तलाशी के लिए गोताखोरों की मदद से काफी प्रयास किया गया. रात में तलाशी संभव नहीं होने से शुक्रवार सुबह से फिर गहन तलाशी शुरू हुई. अंत में उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version