कोलकाता. एक विधवा महिला के घर में घुस कर उससे दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप एक युवक पर लगा है. महिला ने बचाव में बिस्तर के पास रखे ब्लेड से आरोपी के गुप्तांग पर हमला कर दिया. इसके बाद जख्मी आरोपी वहां से भाग निकला. पीड़िता ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. यह घटना मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत ब्लॉक-2 अधीन एक गांव में पति की मौत के बाद पीड़िता सिलाई-कढ़ाई का काम कर अपना और अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण करती है. रविवार रात वह अपने बच्चों के साथ सोयी हुई थी. इसी दौरान पड़ोस में रहनेवाला एक युवक उसके घर में घुस आया व उससे दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. बचाव में महिला ने बिस्तर के पास पड़ा ब्लैड से उसके गुप्तांग पर प्रहार कर दिया. जख्मी अवस्था में युवक वहां से भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है