नरेंद्रपुर. नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया है. रविवार रात घर में अकेला पाकर नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने का आरोप युवक पर लगा है. उसके माता-पिता जब लौटे तो देखा कि वह बीमार लग रही है. उसने अपनी मां को सारी बातें बतायी. रात में ही नरेंद्रपुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को बोड़ाल इलाके से गिरफ्तार कर लिया. सोनारपुर ग्रामीण अस्पताल में नाबालिग का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है