ऑनलाइन गेम की लत से गुनहगार बन रहे युवा!

युवा वर्ग में इन दिनों ऑनलाइन गेम खेलने के प्रति बढ़ती रुचि और इसी कमजोरी का फायदा साइबर ठग धड़ल्ले से उठा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:34 AM

कोलकाता. बदलते जमाने के साथ हाइटेक युग में समाज में आपराधिक प्रवृत्ति में भी काफी बदलाव आ रहा है. मौजूदा समय में युवा वर्ग के लिए अत्याधुनिक एनरॉयड मोबाइल व लैपटॉप अपने पास होना और ऑनलाइन गेम खेलना पसंदीदा मन बहलाने व आर्थिक आमदनी का जरिया बनता जा रहा है. युवा वर्ग में इन दिनों ऑनलाइन गेम खेलने के प्रति बढ़ती रुचि और इसी कमजोरी का फायदा साइबर ठग धड़ल्ले से उठा रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन गेम खेलने व मोटी रकम कमाने की लत के कारण कुछ युवा अनजाने में साइबर ठगों का शिकार बनकर खुद साइबर अपराधी बनकर पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार हो रहे हैं. इस तरह के बढ़ते मामलों से चिंतित पुलिस अधिकारियों की तरफ से अब सोशल मीडिया के साथ-साथ स्कूल-कॉलेजों व जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाकर अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वे अपने बच्चों में ऑनलाइन गेम के प्रति बढ़ती रुचि पर ध्यान दें, बच्चों को इस बारे में जागरूक करने के साथ सही और गलत की परख करना उन्हें सिखायें. जाने-माने साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार का कहना है कि, मौजूदा समय में युवाओं में बढ़ती ऑनलाइन गेम की लत के झांसे में फंसा कर साइबर ठगों द्वारा युवाओं को आपराधिक मामलों में फंसाना एक बड़ी चिंता का विषय बनकर उभर रहा है. वह देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को इस बारे में सतर्क करते रहते हैं, जिससे छात्र-छात्राएं अनजाने में साइबर ठगों के झांसे में फंसने से बच सकें. कुछ विशेष बातों का ध्यान देने पर वे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version