फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
नदिया के कल्याणी थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम आशीष सरकार है
कल्याणी. नदिया के कल्याणी थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम आशीष सरकार है. उसके पास से बड़ी संख्या में वोटर कार्ड, सरकारी मुहर सहित अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं. घटना कल्याणी नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड की है. राणाघाट पुलिस जिले के डीएसपी (मुख्यालय) शेख समसुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार को कल्याणी थाने को सूचना मिली कि सीमावर्ती इलाके के एक घर में फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाये जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर वहां से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, टिकट, पासपोर्ट और लैपटॉप बरामद जब्त कर लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है