बांग्लादेशी निकला अवैध पासपोर्ट बनवाने में गिरफ्तार हुआ युवक

वह मूलत: बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में स्थित उखिया थानाक्षेत्र का निवासी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 1:41 AM

कोलकाता. नकली कागजात तैयार करा कर और इन कागजातों की मदद से अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करने वाला शातिर युवक भी बांग्लादेशी नागरिक निकला. कोलकाता पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सदस्यों द्वारा लंबी पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने असली पहचान का खुलासा किया. उसने बताया कि उसका असली नाम पलाश विश्वास (28) नहीं, बल्कि छयन बरुआ है. वह मूलत: बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में स्थित उखिया थानाक्षेत्र का निवासी है. उसने आठवीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद वर्ष 2021 में बांग्लादेश और असम सीमा से भारत में प्रवेश किया था. इसके बाद वह दिल्ली, फिर चेन्नई में कुछ महीने रहने के बाद कोलकाता आ गया था. इसके बाद वह मध्यमग्राम में किराये के कमरे में रहने लगा था. उसने हाल ही में फर्जी कागजात तैयार कर भारतीय पासपोर्ट बनाने की कोशिश की. इस दौरान वह पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि उसने कैसे इन फर्जी कागजातों को बनवाया, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version