मोबाइल दुकान में चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
खड़दह थाना अंतर्गत सोदपुर रासमणि इलाके में स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
खड़दह. खड़दह थाना अंतर्गत सोदपुर रासमणि इलाके में स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, विगत कुछ दिनों से इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं. इसी बीच एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि ग्राहक बनकर आया एक युवक मोबाइल चोरी कर ले गया. इसके बाद दुकान मालिक और स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा और फिर लैंप पोस्ट से बांध दिया गया. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है