500 रुपये के जाली नोट के साथ युवक अरेस्ट
दो युवक अलग-अलग दुकानों से मछली व सब्जी खरीद रहे थे.
हुगली. जिले के उत्तरपाड़ा में 500 रुपये के जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बाजार के व्यापारियों ने बताया कि रविवार के बाजार में काफी भीड़ थी. दो युवक अलग-अलग दुकानों से मछली व सब्जी खरीद रहे थे. वे 500 रुपये का नोट देकर 50-100 रुपये की खरीदारी कर रहे थे. इस बीच, एक दुकानदार को नोट देखकर संदेह हुआ. जब उसने जांच की, तो पता चला कि नोट जाली है. इस बीच, एक युवक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला. लेकिन दूसरे युवक को व्यापारियों ने पकड़ लिया और उसे उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय दो नंबर वार्ड के पार्षद संदीप दास ने कहा कि दो अज्ञात युवक दुकानों पर जाकर छोटे-मोटे सामान खरीद रहे थे और 500 रुपये का नोट थमा रहे थे. जब एक दुकानदार ने नोट को ध्यान से देखा, तो उसे जाली होने का संदेह हुआ. उसने स्थानीय लोगों को बुलाया. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक ने बताया कि वह केष्टोपुर का रहने वाला है. प ुलिस मामले की जांच कर रही है कि उसके पास जाली नोट कहां से आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है