इच्छापुर राइफल फैक्टरी पार्क में सुरक्षा गार्डों ने की युवक की पीट कर हत्या

उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा थाना अंतर्गत इच्छापुर राइफल फैक्टरी पार्क इलाके में एक दोस्त की बेटी की जन्मदिन पार्टी में गये एक युवक को सुरक्षा गार्डों द्वारा उसे पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:23 AM

आरोपियों की सजा की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

संवाददाता, बैरकपुर.

उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा थाना अंतर्गत इच्छापुर राइफल फैक्टरी पार्क इलाके में एक दोस्त की बेटी की जन्मदिन पार्टी में गये एक युवक को सुरक्षा गार्डों द्वारा उसे पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है. मृतक का नाम कृषाणु चटर्जी (32) बताया गया है. वह इच्छापुर आनंदमठ सी ब्लॉक का रहने वाला था. मृतक के परिवार के अनुसार, शनिवार रात इच्छापुर राइफल फैक्टरी पार्क इलाके में कृषाणु एक दोस्त की बेटी की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुआ था. खाने-पीने के बाद छह-सात दोस्त गपशप कर रहे थे. आरोप है कि राइफल फैक्टरी के सुरक्षा गार्डों ने कथित तौर पर अचानक उन पर हमला कर दिया और फाइबर की छड़ियों से उनकी पिटाई कर दी. इस घटना में कृषाणु की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में घायल दो अन्य युवकों को बैरकपुर बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत युवक के परिवार की ओर से नोआपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. उधर, युवक की मौत की खबर फैलते ही आनंद मठ इलाके में मातम छा गया.

वहीं, घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इच्छापुर बदामतला इलाके में सड़क जाम कर रास्ते पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक भट्टाचार्य, उत्तर बैरकपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष नव कुमार मजूमदार समेत अन्य नेता मौजूद थे. करीब 15 मिनट तक सड़क जाम करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन को हटा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version